The Indian Premier League is expected to be held in April this year and before that, a total of 292 cricketers will go under the hammer as the eight franchises will aim to shore up their respective squads ahead of the season. Recently, BCCI had announced the list of players who have made the cut for what will be a mini auction competing for 61 slots.
18 फरबरी यानी कल इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है। आईपीएल 14 की तैयारियों में सभी टीम जुट गए हैं, और फिलहाल ऑक्शन में सभी फ्रैंचाइज़ी अपने अपने टीम में कुछ धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल कर अपनी टीम को मज़बूत बनाने की कोशिश करेगी। इस बार के ऑक्शन में 1000 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्टर करवाया है, इनमे से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हे शायद कोई भी टीम ना ख़रीदे लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनपर ऑक्शन में सभी टीमें दांव लगाना चाहेंगी। इस वीडियो में हम आपको ऐसे 5 धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर इस बार आईपीएल ऑक्शन में ढेर सारे पैसे खर्च किये जा सकते हैं।
#IPL2021 #IPL2021Auction #GlennMaxwell